{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर कैथी टोल प्लाजा पर कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर-वाराणसी हाईवे स्थित कैथी टोल प्लाजा पर मंगलवार को एक कार में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए मौके पर कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना के कारण टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई।

आग लगते ही टोल प्लाजा पर मचा हड़कंप

घटना उस समय हुई जब गाजीपुर के दिलदारनगर निवासी दिनेश्वर सिंह अपनी कार से वाराणसी से गाजीपुर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही उनकी कार टोल प्लाजा पर रुकी, कार के बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा। कुछ ही क्षण में आग की तेज लपटें उठने लगीं। स्थिति बिगड़ती देख टोल कर्मचारी तुरंत सक्रिय हो गए और आसपास की सभी गाड़ियों को हटाकर सुरक्षा सुनिश्चित की।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और हाईवे के दोनों तरफ यातायात रोक दिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद यातायात को फिर से बहाल कर दिया गया।

बड़ा हादसा टला

चालक दिनेश्वर सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण संभवतः कार के इंजन में तकनीकी खराबी हो सकती है। हालांकि, समय रहते वाहन से कूदकर उनकी जान बच गई। इस हादसे में कोई अन्य नुकसान नहीं हुआ।

यह घटना वाहन चलाने के दौरान सुरक्षा मानकों और नियमित जांच-पड़ताल की अहमियत को दर्शाती है।

https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1881653467019923737