Cantt Bus Station बनेगा शहर का नया हब: मॉल, थिएटर और होटल सहित मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं
Cantt Bus Station : वाराणसी का कैंट रोडवेज बस अड्डा (Cantt Bus Station) अब नए और आधुनिक रूप में नजर आएगा। पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत इस पुराने बस स्टेशन को पूरी तरह से विकसित करने की योजना को हरी झंडी मिल चुकी है। प्रस्तावित प्रोजेक्ट में बस स्टेशन के ऊपर शॉपिंग मॉल और मल्टीप्लेक्स थियेटर का निर्माण किया जाएगा, जबकि नीचे यात्रियों के लिए अत्याधुनिक बस टर्मिनल बनाया जाएगा। यात्रियों को यहां से दिल्ली, लखनऊ, आगरा, कानपुर समेत कई प्रमुख शहरों के लिए सीधी बस सेवा भी मिलेगी।
पीपीपी मॉडल पर बनेगा हाईटेक बस टर्मिनल
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने इस परियोजना की जिम्मेदारी एक निजी मुंबई बेस्ड कंपनी को सौंपी है। प्रोजेक्ट का मास्टर प्लान और ब्लूप्रिंट तैयार किया जा चुका है। अधिकारियों के अनुसार निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा, जिसे दो साल के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, पूरे प्रोजेक्ट को पूरी तरह कार्यान्वित होने में पांच से छह साल तक का समय लग सकता है।
10,561 वर्ग मीटर क्षेत्र में होगा निर्माण
नई परियोजना के अंतर्गत 10,561 वर्ग मीटर में एक वर्कशॉप का निर्माण भी प्रस्तावित है। स्टेशन को लखनऊ के आलमबाग मॉडल की तर्ज पर तैयार किया जाएगा, जहां यात्रियों को एक ही स्थान पर कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
क्या-क्या होंगी सुविधाएं?
यात्रियों को एक छत के नीचे मिलेगा:
वातानुकूलित प्रतीक्षालय
लगेज डिपॉजिट (अमानती घर)
होटल और रेस्टोरेंट
शॉपिंग मॉल
मल्टीप्लेक्स थिएटर
कैफेटेरिया
वर्कशॉप
वाई-फाई सुविधा (निशुल्क)
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था
इस अत्याधुनिक परिसर में सुरक्षा से लेकर मनोरंजन तक की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है, जिससे यात्रियों को एक स्मार्ट और सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिल सके।