{"vars":{"id": "125128:4947"}}

दालमंडी में फिर चला बुलडोज़र: बिना विरोध के ध्वस्तीकरण, सपा नेता ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजे गए; मकान मालिकों को मिला मुआवजा

वाराणसी के दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण के तहत पीडब्ल्यूडी की कार्रवाई दोबारा शुरू; शुक्रवार को सरकारी काम में बाधा डालने पर गिरफ्तार सपा नेता इमरान ज्यूडिशियल कस्टडी में

 

वाराणसी,भदैनी मिरर  |  दालमंडी में शनिवार दोपहर फिर से बुलडोज़र चला। पीडब्ल्यूडी की टीम ने दोबारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की और सत्तार मार्केट स्थित डी.50/209 डी 1 नंबर के चार मंजिला मकान को गिराने का कार्य प्रारंभ किया। इस भवन में 14 कमरे और 14 गोदाम मौजूद थे। खास बात यह रही कि इस बार किसी भी स्थानीय निवासी या व्यापारी ने कार्रवाई का विरोध नहीं किया।

ध्वस्तीकरण के दौरान आरआरएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस भारी संख्या में तैनात रही। क्षेत्र के दोनों छोर बंद कर सुरक्षा घेरा बनाया गया ताकि कोई अव्यवस्था न हो सके।


सपा नेता इमरान ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजे गए

असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर अतुल अंजन त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को दालमंडी में सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में इमरान उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया था।
उन्हें कई बार थाने बुलाया गया था, लेकिन सहयोग न करने और अवरोध डालने पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। शनिवार को उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर उन लोगों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने अफवाहें या अफरातफरी फैलाने की कोशिश की। ऐसे सभी व्यक्तियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मकान मालिकों को मिला मुआवजा

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, कार्रवाई से पहले प्रभावित मकान मालिकों को विधिवत नोटिस दिया गया और मकान का रजिस्ट्रेशन करके मुआवजा भी प्रदान किया गया।
ध्वस्तीकरण कार्य सड़क चौड़ीकरण योजना के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य दालमंडी की मुख्य सड़क पर यातायात सुगमता बढ़ाना है।

एक दिन पहले पुलिस उठा ले गई थी सपा नेता

शुक्रवार को दालमंडी में चौड़ीकरण योजना का विरोध कर रहे सपा के पूर्व महानगर सचिव इमरान अहमद को चौक पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी थाने पहुंचकर दबाव बनाने की कोशिश में जुटे, लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी।

यह कार्रवाई उन मामलों के तहत की गई जिनमें वीडीए के जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति ने इमरान उर्फ बबलू, मोहम्मद सलीम एवं 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द

चौक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि इमरान अहमद के साथ-साथ काजीपुरा कला निवासी मोहम्मद सलीम समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। पुलिस भीड़ और तनाव से बचने के लिए इमरान को बाइक से थाने लाई थी, लेकिन बाद में सभी सपा कार्यकर्ताओं को थाने से हटाया गया।