गैर युवक से दोस्ती के शक में प्रेमी ने प्रेमिका पर किया जानलेवा हमला, फिर खुद की जान देने की कोशिश
प्रेमिका को मरा समझकर भागा युवक, लखनऊ में किया सरेंडर- पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के मलहिया इलाके में स्थित रामावतार बिल्ला गेस्ट हाउस में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना हुई। सोनभद्र निवासी एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला कर दिया और उसे गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि दोनों पिछले दो दिन से होटल में ठहरे थे।
जानकारी के अनुसार, युवक और युवती दोनों सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों का तीन से चार साल पुराना प्रेम संबंध था और परिजनों को भी इसकी जानकारी थी। बीती रात करीब एक बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद युवक ने गला दबाकर प्रेमिका को मारने की कोशिश की।
हमला करने के बाद आरोपी युवक ने कमरे में ही फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। इसके बाद उसने होटल का दरवाजा बाहर से बंद किया और वाराणसी से लखनऊ भाग गया।
सूत्रों के मुताबिक, युवक को शक था कि उसकी प्रेमिका की किसी दूसरे युवक से दोस्ती हो गई है। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि युवती वाराणसी के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी, जहां उसकी नए दोस्त से बातचीत होती थी।
घटना की जानकारी खुद आरोपी युवक ने पुलिस को दी। लखनऊ पहुंचने के बाद उसने गोमती नगर थाने में सरेंडर कर दिया और पूरी घटना स्वीकार की। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इधर, लखनऊ पुलिस से सूचना मिलने पर लंका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गेस्ट हाउस का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो युवती बेहोशी की हालत में मिली। उसे तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
लंका थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक ने खुद फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। प्रारंभिक जांच में यह प्रेम संबंधी विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है।
शादी के लिए तैयार थे परिजन
जानकारी के अनुसार, युवती की उम्र 19 साल और प्रेमी की उम्र 21 साल बताई गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवती साकेत नगर में किराये का कमरे का लेकर NEET की तैयारी करती है। जबकि अभियुक्त सोनभद्र में ही मोबाइल शॉप का संचालन करता है। इसी दौरान प्रेमी को शक हुआ कि वह किसी युवक से संपर्क में है। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी और प्रेमी मिलने बनारस आ गया। दोनों ने मलहिया में गेस्ट हॉउस लिए और रुके। घटना के बाद युवक लखनऊ भाग गया। लखनऊ पहुँचने पर उसने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनों के कहने पर प्रेमी ने गोमती नगर थाने में आत्म समर्पण कर दिया है। लंका पुलिस की टीम लखनऊ पहुँच गई है।
उधर, दोनों के प्रेम प्रसंग को परिजन जानते थे। दोनों परिवार शादी के लिए राजी था। समय से गेस्ट हॉउस पहुंची पुलिस ने युवती की सांसे चलती देख लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंची। जहाँ चिकित्सकों की टीम युवती की जान बचाने की कोशिश में लगी है।