{"vars":{"id": "125128:4947"}}

पुलिस मुठभेड़ में बिहार का गो-तस्कर गुड्डू अंसारी घायल, गिरफ्तार कर भेजा गया अस्पताल

11 जनवरी को इसके दो साथी को पुलिस पहले कर चुकी है गिरफ्तार

 

मुखबिर की सूचना पर बंदरगाह मोड़ पर हुई घेराबंदी में धराया, साथी बाइक लेकर फरार

वाराणसी, भदैनी मिरर। रामनगर थाना क्षेत्र में बंदरगाह मोड़ पर बुधवार की रात पुलिस मुठभेड़ में बिहार का गो-तस्कर गुड्डू अंसारी घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर पशु तस्कर गुड्डू का साथी बाइक लेकर भाग निकला। उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

एसीपी ने बताया कि गोवध निवारण अधिनियम के तहत 11 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस दो तस्करों को पहले जेल भेज चुकी है। गुड्डू अंसारी समेत दो की पुलिस तलाश कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि गुड्डू अंसारी अपने साथी के साथ बाइक से मिर्जापुर की ओर से रामनगर की ओर आ रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने बंदरगाह मोड़पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इतने में बाइक सवार तस्कर बंदरगाह की ओर आये और पुलिस देखते ही सतर्क हो गये।

तस्कर बाइक मोड़कर भाग रहे थे। भागते समय बाइक पिछल कर गिरी। पीछे बैठा तस्कर गुड्डू गिर गया और बाइक चला रहा उसका साथी भाग निकला। गुड्डू अंसारी अपराधी प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ पांच से अधिक मुकदमों की पुलिस को जानकारी मिली है। पुलिस उसका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि जिस पिकअप के साथ इसके दो सदस्य गोवंश के साथ पकड़े गये थे। वह पिकअप इसी गुड्डू अंसारी की थी।