{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बिहार जा रही गोवंश की तस्करी का पर्दाफाश, सरगना सहित तीन अरेस्ट, लग्जरी वाहन भी बरामद 

लंका पुलिस को मिली सफलता, कब्जे से महिन्द्रा पिकअप और स्कार्पियो वाहन बरामद
 

 

वाराणसी,भदैनी मिरर। थाना लंका पुलिस ने अंतर्राज्यीय गौ तस्करी के एक बड़े गिरोह को सरगना सहित गिरफ्तार किया है। यह गिरफ़्तारी 14 दिसंबर की रात करीब 11:55 बजे लूटूबीर अंडरपास के पास हुई। यह जानकरी लंका थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने दी। 


एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक यादव निवासी (मिसिरपुर ) रोहनिया, विजय यादव उर्फ टिल्लू, निवासी (छिमिया) मुगलसराय, और मोहम्मद अफरोज शाह निवासी (सुल्तानपुर) रामनगर के रूप में हुई है। गिरफ्तर आरोपियों के पास से 2 गाय और 2 बछड़ा के आलावा एक पिकअप महिन्द्रा और एक स्कार्पियो बरामद हुई है। 
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गोवंश को बिहार में वध के लिए ले जा रहे थे और इससे लाभ कमाते थे। बताया कि वे स्कार्पियो से पिकअप के आगे-आगे जाकर रेकी करते थे और गोवंश बिहार तक पहुँचाते थे।

गिरफ्तार पुलिस टीम ने लंका प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, दरोगा गौरव कुमार, हेड कांस्टेबल विनय कुमार सिंह, कांस्टेबल आलोक कुमार, रामबाबू मिश्रा, अमित शुक्ला, कृष्णकांत पांडेय,सुरज सिंह, और पवन कुमार शामिल रहे।