{"vars":{"id": "125128:4947"}}

यूपी में कैंसर मरीजों के लिए बड़ी पहल, IMS-BHU समेत इन 11 मेडिकल संस्थानों में मिलेगी फ्री कीमोथेरेपी और दवाइयां

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश सरकार ने कैंसर रोगियों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के 11 बड़े मेडिकल संस्थानों में डे-केयर कैंसर सेंटर खोले जाएंगे, जहां मरीजों को निशुल्क कीमोथेरेपी और एक लाख से पांच लाख तक की मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

प्रदेशभर में खुलेंगे कैंसर डे-केयर सेंटर

सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत यह निर्णय लिया है। लखनऊ में सबसे ज्यादा चार सेंटर स्थापित होंगे। इसके अलावा वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज, मेरठ और अलीगढ़ जैसे शहरों में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी। यहां ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के मरीजों की मुफ्त जांच और इलाज किया जाएगा।

आईएमएस बीएचयू बना नोडल सेंटर

वाराणसी का आईएमएस बीएचयू इस योजना का नोडल सेंटर होगा। यहां 20 बेड का डे-केयर कैंसर सेंटर बनाया जा रहा है। अनुमान है कि रोजाना करीब 60 मरीजों को 24 घंटे कीमोथेरेपी का लाभ मिलेगा। एक मरीज की कीमोथेरेपी में लगभग 8 घंटे लगते हैं, जिससे पूरे दिन में 20 बेड पर 60 रोगियों का इलाज संभव होगा।

जिम्मेदारी संभालेंगे प्रो. मनोज पांडेय

आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने बताया कि सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रो. मनोज पांडेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में कैंसर मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सरकार की ओर से सभी आवश्यक दवाइयां पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी।

मरीजों को होगा बड़ा लाभ

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी के अनुसार, डे-केयर कैंसर सेंटर शुरू होने के बाद मरीजों को जांच और उपचार की बेहतरीन सुविधा बिना किसी खर्च के मिलेगी। यह कदम कैंसर मरीजों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।

इन शहरों में खुलेंगे डे-केयर कैंसर सेंटर

  • आईएमएस बीएचयू, वाराणसी

  • केजीएमयू, लखनऊ

  • एसजीपीजीआई, लखनऊ

  • केएसएससीआई, लखनऊ

  • आरएमएलएमआईएस, लखनऊ

  • एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा

  • जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (केके कैंसर इंस्टीट्यूट), कानपुर

  • बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर

  • एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, मेरठ

  • मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज

  • जेएनएमसी, एएमयू अलीगढ़