{"vars":{"id": "125128:4947"}}

BHU New Year Guidelines: 31 दिसंबर को शाम 7 बजे बंद होंगे दो गेट, रात 10 बजे के बाद बाहर जाने पर रोक

न्यू ईयर जश्न के मद्देनजर बीएचयू प्रशासन का फैसला, परिसर की सुरक्षा बढ़ाई गई
 

 

भदैनी मिरर | वाराणसी
नए साल के जश्न और संभावित भीड़ को देखते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) प्रशासन ने 31 दिसंबर को परिसर के गेट बंद करने के समय में बदलाव किया है। बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, हैदराबाद और सुंदरबगिया गेट शाम 7 बजे ही बंद कर दिए जाएंगे।

वहीं, बीएचयू का मुख्य द्वार रात 10 बजे, जबकि नरिया, छित्तूपुर और सीर गेट रात 9 बजे बंद किए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लिया है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती

प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 31 दिसंबर की रात किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने और बाहरी लोगों की आवाजाही पर नियंत्रण रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। गेट बंद होने के बाद केवल आपातकालीन स्थिति में ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

छात्रों के लिए न्यू ईयर पार्टी पर प्रतिबंध

इसके साथ ही बीएचयू के छात्र-छात्राओं के लिए भी सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। छात्र अधिष्ठाता कार्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि रात 10 बजे के बाद छात्र और छात्राएं हॉस्टल से बाहर जाकर न्यू ईयर पार्टी नहीं मना सकेंगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और परिसर में अनुशासन बनाए रखें। नियमों के उल्लंघन पर संबंधित छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

प्रशासन की अपील

बीएचयू प्रशासन ने सभी छात्रों, कर्मचारियों और आगंतुकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नए साल का स्वागत शांति, सुरक्षा और जिम्मेदारी के साथ करें, ताकि परिसर में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।