BHU न्यूरो चिकित्सक 5 दिनों तक बाबा के दरबार में करेंगे ॐ नमः शिवाय का जाप
Updated: Apr 5, 2025, 21:11 IST
वाराणसी। आईएनकॉन का 32 वां संस्करण इस वर्ष काशी में 29 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच होने जा रहा है. इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. इस सम्मेलन में करीब 3 हजार चिकित्सकों के शामिल होने की उम्मीद है.
आईएनकॉन के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने शनिवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्र से मुलाकात कर आईएनकॉन का स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर में आईएनकॉन में आने वाले न्यूरोचिकित्सक हर शाम 5 दिन तक बाबा श्री काशी विश्वनाथ के चरणों में सामूहिक ॐ नमः शिवाय के जाप करने के इच्छुक है. जिसके लिए प्रोफेसर मिश्र ने सीईओ से जगह और सहयोग मांगा.