BHU: क्लास करने जा रही छात्रा बेहोश होकर गिरी और फिर अस्पताल से आई मौत की खबर, इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर विरोध
स्वस्तिकुंज हॉस्टल की छात्रा प्राची सिंह की मौत से मचा हड़कंप, छात्राओं का गेट से मर्चरी तक विरोध, मौके पर पहुंची पुलिस
वाराणसी,भदैनी मिरर। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के महिला महाविद्यालय परिसर में गुरुवार सुबह छात्रा प्राची सिंह क्लास करने जा रही थी। इसी दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़ी। जिसके बाद उसे सर सुंदरलाल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल से मौत की खबर आते ही छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। हॉस्टल की छात्राएं इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्टल गेट से लेकर मर्चरी हाउस तक जोरदार विरोध प्रदर्शन करने लगीं।
बेहोश होकर गिरी छात्रा, अस्पताल ले जाने पर हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, स्वस्तिकुंज छात्रावास के कमरा नंबर 66 में रहने वाली प्राची सिंह, जो AIHC (BA द्वितीय वर्ष) की छात्रा थीं, गुरुवार सुबह क्लास करने जा रही थीं। बॉटनी विभाग के समीप वे अचानक बेहोश होकर गिर गईं। उन्हें तत्काल एंबुलेंस से सर सुंदरलाल चिकित्सालय के आपात कक्ष में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को बचाने की कोशिश की, लेकिन सुबह करीब 9:30 बजे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही हॉस्टल की छात्राएं एकत्र हो गईं और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्राओं ने कहा कि “अगर समय पर सही इलाज दिया गया होता तो उनकी साथी की जान बच सकती थी।”
विरोध इतना बढ़ा कि छात्राओं ने हॉस्टल गेट से लेकर मर्चरी हाउस तक इकठ्ठा हो गईं। इस दौरान विश्विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
पुलिस और प्रशासन मौके पर
सूचना मिलते ही लंका थाना पुलिस और महिला पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्राओं को समझाने की कोशिश की और स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं, मृतक छात्रा के परिजन भी वाराणसी पहुंच चुके हैं। पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस में रखवाया है और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि यह विरोध उस समय हुआ, जब बीएचयू में नवगठित एक्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक होने वाली है। छात्राओं के प्रदर्शन ने प्रशासनिक हलकों में भी हलचल मचा दी है।