{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi: होली से पहले युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, पारिवारिक विवाद से परेशान होकर युवक ने उठाया आत्मघाती कदम

 

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। होली पर्व से पहले एक युवक ने आत्महत्या कर परिवार में कोहराम मचा दिया. पारिवारिक कलह के बाद युवक ट्रेन के सामने कूद गया. घटना रेलवे कॉलोनी सारनाथ की बताई गई है. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

जानकारी के अनुसार फरीदपुर (सारनाथ) निवासी राहुल शर्मा (22) खजुहीं में एक सैलून में काम करता था. पारिवारिक विवाद से नाराज होकर वह गुरुवार दोपहर में रेलवे कॉलोनी सारनाथ के पास पहुंचा. कादीपुर रेलवे स्टेशन की ओर से आ रही चौरी-चौरा एक्सप्रेस के आगे कूद गया. रेलकर्मी मनीष कुमार ने जब शव देखा तो इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी.