{"vars":{"id": "125128:4947"}}

जोगीरा सरा रारा रा : होली की मस्ती में मदमस्त नजर आए बनारसी, जमकर उड़ाएं रंग-गुलाल, विदेशी भी फगुआ के रंग में रंगे

 

वाराणसी। कहीं रंग उड़े-तो कहीं गुलाल, कहीं जोगीरा सरा रारा रा होली है गानों पर थिरक कर लोगों ने जमकर खेली होली। जहां पूरे देश में रंगो का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा सभी होली की मस्ती में डूबे हुए है। वहीं काशी नगरी में भी लोगों में होली का एक अलग ही उत्साह-उमंग देखने को मिला, विदेशी पर्यटक भी होली की मस्ती में मदमस्त दिखे। घाटों से लेकर हर मोहल्ले नुक्कड़ पर होली का हुड़दंग देखने को मिला, लोग मस्ती करते हुए एक दूसरे को अबीर-गुलाल रंगों से रंगते दिखाई दिए, युवक-युवतियां सभी जमकर डांस करते नजर आएं। आइए एक नजर डालते वाराणसी में होली का जश्न मनाते हुए काशीवासी की तस्वीरों पर...

देखें तस्वीरें