{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi : ऑडिटर के बंद घर में बड़ी चोरी, नकदी और जेवरात ले उड़े चोर

कादीपुर स्थित जय दुर्गा नगर कॉलोनी में घर मालिक के लखनऊ जाने का उठाया फायदा, मुख्य गेट से लेकर सभी कमरों के ताले तोड़े; पुलिस जांच में जुटी

 

शिवपुर (वाराणसी)। शिवपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर स्थित जय दुर्गा नगर कॉलोनी में मंगलवार की रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। कॉलोनी में रहने वाले राजेश कुमार झां के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी के हजारों रुपये और लाखों के सोने-चांदी के गहने पर हाथ साफ कर दिया।

जानकारी के अनुसार, राजेश कुमार झां सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी है। जो लखनऊ में तैनात है। उनकी पत्नी और बेटी निजी कार्य हेतु रांची गई है। जिसकी वजह से मकान में  ताला बंद था।  इसी दौरान चोरों ने घर मालिक की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर मुख्य गेट का ताला तोड़ा और घर के अंदर दाखिल हो गए। इसके बाद चोरों ने सभी कमरों के ताले तोड़ते हुए कीमती सामान खंगाल डाला।

कॉलोनी वासियों ने घर का ताला टूटा देखा तो तुरंत शिवपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर के अंदर बिखरे सामान, टूटे ताले और संभावित प्रवेश-निकास बिंदुओं की जांच की। पुलिस ने घटना की जानकारी फोन पर राजेश कुमार झां को दी, जिसके बाद वह तुरंत लखनऊ से वाराणसी रवाना हुए।

राजेश कुमार झां के मुताबिक घर में घुसे चोरों ने कान के टप्स, तीन अंगूठी, पायल और चांदी के सिक्के के आलावा लगभग 25 हजार नगद समेट ले गए। चोरी के बाद पुलिस को सुराग न मिले इसके लिए वह सीसीटीवी कैमरे  का डीवीआर भी उठा ले गए। पीड़ित के अनुसार चोर लगभग पौने दो लाख का समान समेट ले गए।   

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं के बाद कॉलोनी वासियों में भी दहशत देखी जा रही है।