{"vars":{"id": "125128:4947"}}

काशी पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, बोले– चंदौली में बनेगी एशिया की सबसे बड़ी मछुआरा मंडी, धर्मांतरण पर विपक्ष को घेरा 

 

वाराणसी,  भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद बुधवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंचे। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और काशी को श्रद्धा और आस्था का केंद्र बताया।

बाबा विश्वनाथ की नगरी है सुख-शांति का प्रतीक

मंत्री संजय निषाद ने कहा, “काशी नगरी बाबा भोलेनाथ की नगरी है। यहां देश-दुनिया से लोग सुख, शांति और समृद्धि की कामना लेकर आते हैं और उनकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।”

चंदौली में बनेगी एशिया की सबसे बड़ी मंडी

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मछुआरों के लिए एक विशाल मछली मंडी का निर्माण हो रहा है। “चंदौली में एशिया की सबसे बड़ी मछुआरा मंडी तैयार की जा रही है। मैं आज उसका निरीक्षण करूंगा और जल्द ही इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।” 

धर्मांतरण पर विपक्ष को घेरा

धर्मांतरण के मुद्दे पर संजय निषाद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “धर्मांतरण पर दुनिया भर में निंदा हो रही है। अब कोई दूसरा 'सानू बाबा' न पैदा हो, इसके लिए सख्त कानून बना है और कार्रवाई भी होनी चाहिए।”

कांवड़ यात्रा पर बोले– चिन्हित हों उपद्रवी, सख्ती जरूरी

कांवड़ यात्रा पर बोलते हुए उन्होंने कहा,“हर व्यक्ति को चिन्हित किया जाना चाहिए। जो भी अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करेगा, उस पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।”

सपा-कांग्रेस पर तीखा हमला

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि “जिस कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ सपा की नींव पड़ी थी, आज वही सपा कांग्रेस की विचारधारा में घुलमिल गई है। यह जनता की आवाज को दबाने का काम कर रहे हैं।”

मोदी सरकार को बताया जनहितकारी

अपने संबोधन के अंत में संजय निषाद ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा, “पहले देश की जनता से उनका सुख छीना गया था, आज मोदी जी उन्हें सुख दे रहे हैं। इसलिए जनता मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।”