{"vars":{"id": "125128:4947"}}

अरविंद राजभर की फोटो से छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

 

वाराणसी: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर सोशल मीडिया पर उनके महासचिव की तस्वीर से छेड़छाड़ और अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने इस मामले में सुरक्षा की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

शिकायत के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव (पूर्व राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) अरविंद राजभर की तस्वीर को एडिट कर इंस्टाग्राम आईडी vivek-pasi-ji Team - 5000" से लगातार वायरल किया जा रहा है। साथ ही, उक्त आईडी से वीडियो बनाकर सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है।

इतना ही नहीं, आरोपित द्वारा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अरविंद राजभर को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इस कृत्य से समाज के एक बड़े वर्ग में नाराजगी और आक्रोश व्याप्त है।

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि सोशल मीडिया पर यह आपत्तिजनक सामग्री बार-बार पोस्ट की जा रही है, जिससे माहौल खराब हो सकता है। इसलिए, उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही और उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

बता दें कि, अक्षय राजभर, पुत्र स्वर्गीय रामधनी, जो वाराणसी जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के निवासी हैं, समाज सेवा से जुड़े हुए हैं। वे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा मोर्चा) के रूप में कार्यरत रहते हुए आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान करते हैं।

https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1895403659497984085?s=19