{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी में 10 जनवरी तक प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक सभी स्कूल बंद, 12 जनवरी को खुलेंगे

भीषण ठंड, घना कोहरा और शीतलहर के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर आदेश जारी

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद में अत्यधिक ठंड, घने कोहरे और शीतलहर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में जनपद वाराणसी में संचालित प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के समस्त विद्यालयों का संचालन 10 जनवरी 2026 तक बंद रहेगा।

यह आदेश सभी प्रकार के विद्यालयों पर लागू होगा, जिनमें निजी मान्यता प्राप्त स्कूल, सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य सभी बोर्ड के विद्यालय शामिल हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जारी प्रेस नोट में स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/ZF-QjCLcnFg?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/ZF-QjCLcnFg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">

11 जनवरी को भी नहीं खुलेंगे स्कूल

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि 11 जनवरी को रविवार होने के कारण उस दिन भी स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे में अब जनपद के सभी संबंधित विद्यालय 12 जनवरी 2026 (सोमवार) से पुनः संचालित होंगे।

बूथ, URC और BRC वाले स्कूल रहेंगे खुले

हालांकि जिन विद्यालयों में बूथ, यूआरसी (URC) और बीआरसी (BRC) संचालित हैं, वे खुले रहेंगे। इन विद्यालयों में निर्वाचन या अन्य शासकीय कार्यों में लगे अध्यापक, शिक्षामित्र एवं अन्य कार्मिकों को उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।

आदेश का कड़ाई से अनुपालन के निर्देश

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

लगातार गिरते तापमान और घने कोहरे के बीच प्रशासन के इस फैसले से छोटे बच्चों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है।