{"vars":{"id": "125128:4947"}}

नवरात्रि में वाराणसी नगर निगम क्षेत्र की सभी मांस, मछली और मुर्गा दुकानों पर रोक, महापौर का आदेश

22 सितंबर से नवरात्रि पर्व पर रहेगा प्रतिबंध, पशु कल्याण अधिकारी करेंगे निरीक्षण और कार्रवाई

 

वाराणसी,भदैनी मिरर। नवरात्रि पर्व के मद्देनज़र वाराणसी नगर निगम ने बड़ा निर्णय लिया है। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व के दौरान नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्थित सभी मीट, मछली और मुर्गा विक्रेताओं की दुकानें बंद रहेंगी।

महापौर ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस अवधि में सभी मांस विक्रेताओं के बधालय भी पूरी तरह बंद रहेंगे।

पशु कल्याण अधिकारी को जिम्मेदारी

महापौर ने पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल को जिम्मेदारी सौंपी है कि वे नियमित रूप से भ्रमण कर दुकानों को बंद कराएं और आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें।
महापौर अशोक तिवारी ने चेतावनी दी है कि यदि कोई विक्रेता आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम के इस निर्णय को नवरात्रि में धार्मिक आस्था और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया कदम माना जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि पर्व के दौरान साफ-सफाई और श्रद्धालुओं की भावनाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।