{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी में 14 दिसंबर को नहीं इस दिन बंद रहेगी सभी मीट- मुर्गा और मछली की दुकानें, होटल-रेस्टोरेंट में भी नहीं मिलेगा नॉनवेज 

भगवान पार्श्वनाथ जयंती के अवसर पर 14 की जगह 15 दिसंबर को रहेगा मांसाहार पर पूर्ण प्रतिबंध

 

वाराणसी। श्री जैन तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के जन्मदिन को लेकर वाराणसी नगर निगम ने मांसाहार बिक्री एवं सेवन पर लगाए जाने वाले प्रतिबंध के आदेश में संशोधन किया है। नगर निगम द्वारा पहले 13 दिसंबर को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा गया था कि भगवान पार्श्वनाथ जयंती के अवसर पर 14 दिसंबर, रविवार को नगर क्षेत्र में सभी मीट, मुर्गा और मछली की दुकानें बंद रहेंगी।

हालांकि, उक्त आदेश को खंडित करते हुए नगर निगम ने अब स्पष्ट किया है कि मांसाहार पर पूर्ण प्रतिबंध 14 दिसंबर के स्थान पर 15 दिसंबर को लागू रहेगा। संशोधित आदेश के अनुसार, 15 दिसंबर को नगर क्षेत्र की सभी मीट, मुर्गा, मछली की दुकानें, स्लॉटर हाउस पूरी तरह बंद रहेंगे।

इसके साथ ही नगर निगम ने यह भी निर्देश दिया है कि इस दिन शहर के सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में मांसाहारी भोजन का निर्माण एवं बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानदारों एवं संस्थानों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार यह निर्णय भगवान पार्श्वनाथ जयंती के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे जैन समाज की भावनाओं का सम्मान सुनिश्चित किया जा सके।

नगर निगम ने सभी व्यापारियों, होटल संचालकों और नागरिकों से आदेश का पालन करने की अपील की है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।