दिल्ली में धमाके के बाद वाराणसी में एलर्ट जारी, फोर्स सड़कों पर उतरी
प्रमुख मंदिरों और रेलवे स्टेशनों की बढ़ाई गई सुरक्षा, चला चेकिंग अभियान
खुफिया महकमा सक्रिय, सड़कों पर शुरू हुई चेकिंग
वाराणसी, भदैनी मिरर। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाके की घटना के बाद वाराणसी में भी एलर्ट जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गये हैं। इस घटना के बाद दिल्ली में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा प्रमुख शहरों में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वाराणसी में भी पुलिस प्रशासन ने एलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल खुद फोर्स के साथ सड़कों पर उतरे। कैंट स्टेशन से लगायत आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क किया गया है कि कहीं भी किसी आपत्तिजनक वस्तु या सामान मिले तो तत्काल कंट्रोल रूम या थानों की पुलिस को सूचित करें। शहर में डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल दस्ता भी सक्रिय हो गया है। जीआरपी और आरपीएफ भी सक्रिय हो गई है।
सभी प्रमुख मंदिरों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ खुफिया एजेंसियों ने जगह-जगह मोर्चा सम्भाल लिया है। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। वाराणसी में एलर्ट जारी होने के बाद डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार के नेतृत्व में फोर्स ने कैंट रेलवे स्टेशन के पलेटफार्म नम्बर 9 से सघन चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन, वाराणसी सिटी स्टेशन के अलावा काशी के प्रमुख घाटों पर भी सतर्कता बढ़ गई है। बनारस रेलवे स्टेशन पर एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा ने मंडुवाडीह पुलिस के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इधर, डीसीपी कैंट के नेतृत्व में एसीपी और कैंट पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ड्रोन उड़ाने जैसी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने और कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।