{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी में हुआ आकाशवाणी का 67वां संगीत सम्मेलन: शास्त्रीय और लोक संगीत की खूबसूरत संगम प्रस्तुति

बीएचयू स्थित पंडित ओंकारनाथ ठाकुर प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में पद्मभूषण प्रो. देवी प्रसाद द्विवेदी रहे मुख्य अतिथि, शास्त्रीय संगीत के साथ लोक कला को भी मिला मंच

 

वाराणसी,भदैनी मिरर। आकाशवाणी वाराणसी द्वारा आयोजित 67वां संगीत सम्मेलन शनिवार को बीएचयू स्थित पंडित ओंकारनाथ ठाकुर प्रेक्षागृह में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित समारोह में शास्त्रीय संगीत के साथ लोक संगीत की भी प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने संगीत प्रेमियों को बांधे रखा।
कार्यक्रम का संचालन प्रसार भारती एवं संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पद्मभूषण प्रो. देवी प्रसाद द्विवेदी रहे, जिन्होंने कार्यक्रम के महत्व और वाराणसी की सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला।

शास्त्रीय संगीत प्रस्तुतियों में- डॉ. शुभंकर दे (शास्त्रीय गायन), सिद्धार्थ चक्रवर्ती (तबला वादन), डॉ. इंद्रदेव चौधरी (हारमोनियम संगत)  ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से वातावरण को सुरमय बना दिया। वहीं लोक संगीत की प्रस्तुति मन्नालाल यादव और उनके साथियों  द्वारा भोजपुरी लोक गायन से माहौल को और भी रोमांचित कर दिया। 

इस बार सम्मेलन में विशेष रूप से लोक संगीत को भी स्थान दिया गया, जिससे कार्यक्रम और भी विविधतापूर्ण बन गया।

आकाशवाणी वाराणसी के कार्यक्रम प्रमुख अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि महानिदेशालय आकाशवाणी द्वारा देशभर के 24 केंद्रों को संगीत समारोह आयोजित करने के लिए चुना गया है, जिनमें वाराणसी भी शामिल है। इसी के अंतर्गत आज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि शास्त्रीय संगीत के साथ लोकगीत की प्रस्तुतियाँ वाराणसी की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करती हैं। कार्यक्रम के समापन पर दर्शकों ने कलाकारों की सराहना करते हुए उनकी प्रस्तुतियों को यादगार बताया।