{"vars":{"id": "125128:4947"}}

मोहन भागवत के बयान पर अजय राय का पलटवार, कहा- RSS में नीचे से ऊपर तक रं...वों की फौज, पहले खुद शादी करें...

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते है। एक बार फिर उन्होंने RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर पलटवार करते हुए विवादित बयान दे दिया है। वाराणसी में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि “RSS में नीचे से ऊपर तक रं…वों की फौज भरी हुई है।”

अजय राय ने आगे कहा कि संघ प्रमुख को पहले खुद शादी करनी चाहिए और फिर यह निर्देश जारी करना चाहिए कि RSS के लोग भी विवाह करें और संतान पैदा करें। उन्होंने आरोप लगाया कि “RSS में महिलाओं की भागीदारी नहीं है और न ही उनका सम्मान होता है।”

भागवत का बयान

दरअसल, मोहन भागवत ने गुरुवार को दिल्ली में कहा था कि “परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए, लेकिन इससे अधिक नहीं।” उनका तर्क था कि इससे जनसंख्या संतुलन और विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुओं की जन्म दर तेजी से गिर रही है।

भागवत ने रिटायरमेंट को लेकर कहा था कि “मैंने कभी नहीं कहा कि मैं रिटायर हो जाऊंगा या किसी और को रिटायर होना चाहिए। मैं 80 साल की उम्र में भी शाखा लगाऊंगा। संघ जब तक चाहेगा, मैं काम करता रहूंगा।”

अखिलेश का पलटवार

RSS प्रमुख के इस बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी तंज कसा। उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा, “रिटायर होऊंगा, न होने दूंगा। जब अपनी बारी आई तो नियम बदल दिए। यह दोहरापन ठीक नहीं है। जो अपनी बात से पलटते हैं, उन पर न अपनों का भरोसा रहता है और न परायों का। विश्वास खोने वाले राज भी खो देते हैं।”