{"vars":{"id": "125128:4947"}}

तकनीकी खराबी से प्रभावित हुआ हवाई संचालन: वाराणसी एयरपोर्ट पर 6 उड़ानें लेट, दिल्ली-मुंबई रूट पर यात्रियों को इंतजार

एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (AMSS) में आई तकनीकी दिक्कत से उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों पर संचालन प्रभावित, वाराणसी में इंडिगो की उड़ानें दो से चार घंटे तक लेट रहीं

 
वाराणसी। शुक्रवार को वाराणसी समेत उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों पर उड़ानों के संचालन में बाधा आ गई। कारण बना - एयर ट्रैफिक कंट्रोल डेटा को सपोर्ट करने वाले ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई तकनीकी खराबी। इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते वाराणसी एयरपोर्ट पर 6 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं।
इंडिगो ने दी जानकारी, यात्रियों से की धैर्य रखने की अपील
इंडिगो एयरलाइंस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जानकारी दी कि एयर ट्रैफिक सिस्टम में आई इस तकनीकी समस्या के कारण कई उड़ानों में देरी हो रही है।
एयरलाइन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की और बताया कि अधिकारी सिस्टम को जल्द से जल्द बहाल करने में जुटे हैं।
इंडिगो की ऑन-ग्राउंड टीमें यात्रियों की मदद और आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने में लगातार सक्रिय हैं।
वाराणसी एयरपोर्ट पर उड़ानें हुईं लेट
वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि वाराणसी एयरपोर्ट पर मुंबई, दिल्ली और पुणे से आने वाली उड़ानों में दो से चार घंटे तक की देरी दर्ज की गई।
उन्होंने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, और उम्मीद है कि जल्द ही संचालन सामान्य हो जाएगा।
उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट प्रभावित
सूत्रों के अनुसार, एएमएसएस सिस्टम की गड़बड़ी से दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, वाराणसी, अमृतसर और देहरादून जैसे हवाई अड्डों पर भी असर पड़ा।
हालांकि देर शाम तक तकनीकी दिक्कत को ठीक करने का काम पूरा कर लिया गया और धीरे-धीरे उड़ानें सामान्य संचालन में लौटने लगीं।
यात्रियों को उठानी पड़ी असुविधा
देरी के कारण यात्रियों को एयरपोर्ट पर कई घंटे इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर एयरलाइन से नाराजगी भी जताई, वहीं कुछ ने इंडिगो के सहयोगी रवैये की सराहना की।