I love mohammed, I love Mahadev के बाद सपा पर चढ़ी ‘I Love PDA‘ की खुमारी
अब सपा कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी कार्यालय पर जारी किया ‘I Love PDA‘ पोस्टर
वाराणसी, भदैनी मिरर। देश में जगह-जगह शुरू हुए ‘I love mohammed‘ के दौरान बवाल, मुकदमे और गिरफ्तारियां हो रही हैं। बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भड़के बवाल और मौलाना तौकरी रजा समेत आठ की गिरफ्तारी के बाद अबतक माहौल गर्म हैं। बनारस में इसकी चिंगारी पहुंची तो कई जगह जुलूस निकाले गये, पोस्टरबाजी हुई और मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तारियां शुरू हो चुकी हैं। तभी कतिपय हिंदू धर्मावलम्बियों को भी ‘Love‘ का बुखार चढ़ गया।
वैसे ही आजकल अपने को धार्मिक साबित करने और दिखाने के लिए भगवा या पीताम्बरी वस्त्र पहन लेना ही काफी है। भले अंदर की दुनिया खोखली हो। ऐसे भी हिंदू धार्मिकों ने ‘I love mohammed‘ के जवाब में ‘I love Mahadev‘ का नारा बुलंद किया। अब धार्मिक मसले को लेकर उपजा इस ‘Love‘ की खुमारी राजनीतिक दलों पर भी चढ़ने लगी है।
रविवार को वाराणसी के भेलूपुर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर आई लव पीडीए एकता का पोस्टर जारी किया गया। कार्यकर्ताओं ने बाकायदा पोस्टर के साथ फोटो खिचवाये और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। अब लोग भी इस ‘लव‘ की खुमारी को लेकर अपने स्तर से चुटकियां ले रहे हैं। उनका कहना है कि ‘Love‘ की आड़ में सब अपनी-अपनी जमीन तलाश रहे हैं। सुर्खियां बटोरना मकसद रह गया है।