दशाश्वमेध घाट पर अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने की मां गंगा आरती, ‘धड़क 2’ की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी वाराणसी पहुंचे, गंगा सेवा निधि की विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में शामिल होकर वैदिक मंत्रोच्चार से किया पूजन।
Updated: Sep 28, 2025, 21:15 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली मां गंगा की दैनिक भव्य आरती में शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा का पूजन-अर्चन किया और अपनी आगामी फिल्म ‘धड़क 2’ की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा।
आरती के समय घाट पर मौजूद श्रद्धालु और पर्यटक अभिनेता को देखकर उत्साहित हो उठे। सिद्धांत ने भी लोगों का अभिवादन किया और गंगा आरती के अद्भुत दृश्य को आत्मसात किया।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी और सचिव हनुमान यादव ने अभिनेता का अंगवस्त्र और प्रसाद देकर सम्मान किया।
वाराणसी की यह भव्य गंगा आरती न केवल देश बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। हर शाम हजारों श्रद्धालु और पर्यटक इस आरती के साक्षी बनते हैं। ऐसे में अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी की उपस्थिति ने इस आरती को और विशेष बना दिया।