तीन बार काशी एक्सप्रेस में बम की झूठी सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार, महाराष्ट्र से दबोचा गया
कैंट जीआरपी की कार्रवाई, जौनपुर का रहने वाला है आरोपी; पहले भी भदोही और मऊ में दे चुका था धमकी
वाराणसी, भदैनी मिरर। गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) जाने वाली 15018 काशी एक्सप्रेस में बम रखने की झूठी धमकी देकर रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचाने वाले आरोपी को जीआरपी वाराणसी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को 13 जनवरी को महाराष्ट्र से दबोचा गया।
कैंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जौनपुर जनपद के मछली शहर थाना क्षेत्र स्थित दियावां गांव निवासी राजेश शुक्ला के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक डायरी बरामद हुई है, जिसमें प्रयागराज कंट्रोल रूम सहित कई अहम मोबाइल नंबर लिखे हुए थे।
तीन बार दी थी बम की झूठी सूचना
पुलिस के अनुसार राजेश शुक्ला ने अलग-अलग स्थानों से तीन बार काशी एक्सप्रेस में बम रखने की सूचना दी थी। 18 नवंबर 2025 को भदोही में फोन कर बम की सूचना दी गई थी। 6 जनवरी 2026 को मऊ से दोबारा काशी एक्सप्रेस में बम होने की धमकी दी। इन सूचनाओं के बाद भदोही, बनारस और मऊ में संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हर बार ट्रेन को रोककर सघन तलाशी ली गई, लेकिन किसी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिला।
महाराष्ट्र में करता था वॉचमैन की नौकरी
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आरोपी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अपार्टमेंट में वॉचमैन के रूप में काम करता था। गिरफ्तारी के बाद अपार्टमेंट के पदाधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी इसी ट्रेन में बम रखने की धमकी देने के मामले में आरोपी पकड़ा जा चुका है। पूछताछ और विधिक कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस तरह की झूठी सूचनाएं न केवल यात्रियों में दहशत फैलाती हैं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर असर डालती हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।