गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते दशाश्वमेध घाट पर चौथे दिन बदला आरती स्थल, गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर हुई मां गंगा की आरती
वाराणसी, भदैनी मिरर। दुनिया भर में प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती का स्थल लगातार चौथे दिन बदला गया है। गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन को अब घाट के जलमग्न होने के कारण गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर संपन्न कराया जा रहा है।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले चार दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके कारण दशाश्वमेध घाट पूरी तरह से डूब चुका है। इसी कारण मां गंगा की दैनिक आरती का स्थान प्रतिदिन बदलना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि पहले आरती को घाट के ऊपरी हिस्से में आयोजित किया गया था, लेकिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सीमित जगह को ध्यान में रखते हुए अब आरती निधि कार्यालय की छत पर कराई जा रही है।
श्रद्धालुओं की संख्या नियंत्रित, लाइव प्रसारण का विकल्प
गंगा सेवा निधि ने बताया कि इस अस्थायी स्थान पर श्रद्धालुओं की संख्या सीमित की गई है ताकि कोई अव्यवस्था न हो। आरती का सीधा प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) भी किया जा रहा है ताकि दूर-दराज़ के श्रद्धालु भी इस आध्यात्मिक अनुभव से जुड़ सकें।
प्रशासन अलर्ट, घाटों पर बैरिकेडिंग
जलस्तर में लगातार वृद्धि के चलते प्रशासन ने दशाश्वमेध सहित अन्य घाटों पर बैरिकेडिंग कर दी है और एनडीआरएफ की टीमों को भी सतर्क कर दिया गया है।