काशी विद्यापीठ में दो गुटों के छात्रों में भिड़ंत, पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल; तीन नामजद पर FIR दर्ज
हॉस्टल के बाहर मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद, पीड़ित छात्र की तहरीर पर मोनू सिंह, आलोक उपाध्याय और अंकित मिश्रा के खिलाफ केस; कैंपस में पुलिस बल तैनात
Updated: Dec 10, 2025, 10:47 IST
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में मंगलवार शाम छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान पिस्टल लहराने का आरोप भी सामने आया है। घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। छात्रावास के बाहर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/-B6uV2J3D-Q?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/-B6uV2J3D-Q/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">
पीड़ित छात्र गौरव कुमार, निवासी पांडेयपुर, ने सिगरा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद मोनू सिंह, आलोक उपाध्याय और अंकित मिश्रा को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
रिजल्ट लेने पहुंचे छात्रों पर हमला
गौरव ने बताया कि वह अपने साथियों प्रकाश पाल, आशीष मौर्या और शोभित गोलू के साथ एलएलएम का रिजल्ट लेने विद्यापीठ पहुंचा था। सभी हॉस्टल स्टैंड के पास बातचीत कर रहे थे। तभी सेंट्रल लाइब्रेरी की दिशा से मीनू सिंह, अंकित मिश्रा और अन्य युवक पहुंचे और बिना कारण गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि मीनू सिंह के हाथ में पिस्टल थी। उसने असलहा लहराते हुए धमकी दी और मौके से भाग निकला। घटना के बाद काशी विद्यापीठ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को तितर-बितर किया।
दोबारा भिड़े छात्र, हंगामा बढ़ा
पुलिस के हटते ही दोनों पक्षों के छात्र एक बार फिर आमने-सामने आ गए। इस दौरान फिर से मारपीट हुई, जिसका वीडियो छात्रों द्वारा रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित छात्र की तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। कैंपस में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से बातचीत चल रही है।
विवि प्रशासन का दावा-घटना में बाहरी शामिल
विद्यापीठ के मुख्य गृहपति प्रो. नागेंद्र ने कहा कि मारपीट करने वाले युवक बाहरी थे। उन्होंने बताया कि छात्रावासों में रहने वालों की CCTV कैमरे से निगरानी बढ़ाई जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जा रहा है।
छात्रों का आरोप- हॉस्टल में बाहरी और अपराधी प्रवृति के लोग रहते हैं
पीड़ित छात्रों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एनडी हॉस्टल में बाहरी व आपराधिक तत्वों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। हॉस्टल में पूर्व छात्रों का कब्ज़ा है और कई बार असलहा के साथ लोग आते-जाते रहते हैं।
छात्रों का यह भी आरोप है कि चीफ प्रॉक्टर ऑफिस की ओर से नियमित तौर पर मॉनिटरिंग या बैंकिंग नहीं की जाती, जिसका फायदा उठाकर बाहरी लोग खुलेआम घुसपैठ कर लेते हैं।