{"vars":{"id": "125128:4947"}}

पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ’I love Mohammed’ बैनर संग निकला जुलूस, मुकदमा दर्ज 

लल्लापुरा से निकली ‘चिंगारी‘ मदनपुरा, रेवड़ी तालाब और कोटवां पहुंची

 

कानपुर से शुरू हुआ था विवाद, विभिन्न प्रदेशों और यूपी के जिलों से होता हुआ काशी पहुंचा 

वाराणसी, भदैनी मिरर। कानपुर से निकली ‘I love Mohammed‘ की आंच विभिन्न जिलों और प्रदेशों से होते हुए पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुकी है। पिछले दिनों नाबालिगों ने सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा मोहल्ले में ‘आई लव मोहम्मद‘ पोस्टर के साथ जुलूस निकला तो प्रशासन के कान खड़े हो गये। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया। लेकिन बुधवार को इसी आंच मदनपुरा होते हुए पास के सटे मोहल्ले रेवड़ी तालाब और कोटवां भी पहुंच गई। 

I love Mohammed बैनर के साथ बुधवार को जुलूस निकालने के मामले में दशाश्वमेध पुलिस ने चार नामजद एवं 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही इस मामले में यह दूसरा मुकदमा है। इसके पहले सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। मदनपुरा चौकी प्रभारी विशाल विक्रम सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मदनपुरा के मो. शाहजेब मुहम्मदी, आवेश राजा (मदनी राजा बरकती ग्रुप), हाजी हारुन, हाफिज अब्दुल कादिर और 50 अज्ञात के खिलाफ बिना अनुमति आई लव मोहम्मद लिखे बैनर एवं पोस्टर के साथ डीजे बजाकर जुलूस निकालने, नई परम्परा से वर्चस्व कायम करने, सौहार्द बिगाड़ने एवं अराजकता फैलाने के आरोप में केस दर्ज हुआ। उधर, रेवड़ी तालाब में एक धार्मिक स्थल के पास लगाये गये बैनर को भेलूपुर पुलिस ने उतरवाया। कोटवां में भी मदरसे और घरों लगे आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर पुलिस ने उतरवाये गये। 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव, बरेली, कौशांबी, लखनऊ, महाराजगंज जैसे जिलों में ’I love Mohammed’ के पोस्टर के साथ रैलियां निकली गईं। उत्तराखंड के काशीपुर, तेलंगाना के हैदराबाद और महाराष्ट्र के नागपुर समेत देश के कई शहरों में भी ’आई लव मोहम्मद’ के समर्थन में मुस्लिम समाज सड़कों पर उतर आया। जगह-जगह जुलूस निकाले गये। इस दौरान कई जगह पुलिस और मुस्लिम समाज का आमना-सामना भी हुआ। उन्नाव में ऐसे ही एक जुलूस के दौरान पुलिस पर पथराव का आरोप है। यहां महिलाओं ने कथित तौर पर पुलिस की लाठियां छीनीं और गाड़ियों को निशाना बनाकर पथराव किया। सवाल यह है कि अचानक ’आई लव मोहम्मद’ को लेकर मुस्लिम समाज जुलूस क्यों निकाल रहा है? और इसके पीछे मकसद क्या है। रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे विवाद की पटकथा 5 सितम्बर को कानपुर में लिखी गई। यहां बारावफात के जुलूस के दौरान ’आई लव मोहम्मद’ के साइन बोर्ड पर विवाद हुआ। इसके बाद इसका असर अब यूपी समेत देश के अलग-अलग शहरों में दिखने लगा है।