{"vars":{"id": "125128:4947"}}

नाबालिग छात्रा को टीचर ने फेल करने की धमकी देकर रात में बुलाया और की छेड़खानी, परिजनों को देख भागा

पिता की तहरीर पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा

 

पुलिस पहुंची अध्यापक के घर तो नही मिला, अब हो रही तलाश

मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भेड़हा गांव के एक स्कूल के अध्यापक द्वारा नाबालिक छात्रा से अश्लील हरकत व छेडखानी का मामला सामने आया है। अभिभावक की शिकायत पर पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक छात्रा के साथ भेड़हा गांव के स्कूल के अध्यापक द्वारा विगत कई दिनों से छेड़खानी की जा रही थी। लोकलाज के डर से यह बात छात्रा ने अपने घरवालों को नही बताई। रविवार की देर रात अध्यापक ने मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज किया। फिर छात्रा को एग्जाम में फेल करने की धमकी देकर बुलाया। छात्रा जब पहुंची तो अध्यापक छेड़खानी और जबरदस्ती करने लगा।

छात्रा के शोर मचाने पर उसके परिजन पहुंच गये। तबतक अध्यापक मौका देख वहां से भाग निकला। सोमवार को छात्रा के पिता के तहरीर पर मिर्जामुराद थाने में अध्यापक के खिलाफ नामजद छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित अध्यापक घर से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। रविवार की देर रात अध्यापक अश्लील मैसेज कर छात्रा को एग्जाम में फेल करने की धमकी दे कर बुलाया और मौका देख छेड़खानी और जबरदस्ती करने लगा