पीएम मोदी के दौरे से एक दिन पहले वाराणसी पहुंचे CM योगी, किया कालभैरव और काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन
सावन में तीसरी बार बाबा विश्वनाथ के दरबार में टेका मत्था
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। सावन माह में यह मुख्यमंत्री की तीसरी बार बाबा विश्वनाथ दरबार में हाजिरी रही।
मुख्यमंत्री योगी के इस दौरे को पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक स्थित बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे करीब 2200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
सीएम योगी वाराणसी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे और कार्यक्रम से पूर्व उनकी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी वाराणसी पहुंच चुके हैं। प्रशासनिक अमला भी सुरक्षा और कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए मुस्तैद है।
प्रधानमंत्री का यह दौरा विकास परियोजनाओं को गति देने और आगामी राजनीतिक रणनीतियों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।