{"vars":{"id": "125128:4947"}}

जमीन से कब्जा छोड़ने के लिए दबंग मांग रहे दस लाख की रंगदारी, मुकदमा दर्ज

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डोमैला गांव का मामला

 
डीसीपी गोमती जोन के आदेश पर मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच
 

मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने डीसीपी गोमती जोन के आदेश पर रविवार को रंगदारी व जान से मारने की धमकी के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

जानकारी के अनुसार डोमैला गांव निवासी सतीश चंद्र शुक्ला ने डीसीपी गोमती जोन के यहां प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्हीं के गांव के ताराशंकर शुक्ला व ठठरा गांव के श्याम बहादुर दुबे ने उनके जमीन गाटा संख्या 1081 पर जबरन कब्जा कर लिया है। पूछताछ करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जमीन पर से कब्जा छोड़ने के लिए 10 लाख रुपये मांगा जा रहा है। जान से मारने की धमकी के डर से उन्हें घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां रहना पड़ रहा है। विपक्षी उन्हें उनके गांव आयेदिन खोजने आते हैं। इससे उन्हें डर बना हुआ है। डीसीपी के आदेश पर मिर्जामुराद पुलिस ने आरोपितां के खिलाफ धारा 351(2) व 308(3) का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच के बाद गिरफ्तारी की जायेगी।