{"vars":{"id": "125128:4947"}}

79वां स्वतंत्रता दिवस: 11वीं NDRF वाराणसी ने ध्वजारोहण कर जवानों को सम्मानित किया

DIG मनोज कुमार शर्मा ने उत्कृष्ट सेवा पदक और पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से जवानों को नवाज़ा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जारी है राहत-बचाव अभियान

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। राष्ट्र के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 11वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) वाराणसी मुख्यालय में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। गोरखपुर, लखनऊ, भोपाल, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बलिया, प्रयागराज, धार और जबलपुर में तैनात एनडीआरएफ की टीमों ने भी उत्साहपूर्वक ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व मनाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक (DIG) मनोज कुमार शर्मा ने आपदा राहत और बचाव कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों एवं जवानों को उत्कृष्ट सेवा पदक, डीजी डिस्क, कमेंडेशन रोल और पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक प्रदान कर सम्मानित किया।

DIG शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि एनडीआरएफ कर्मियों का राष्ट्र और संगठन के प्रति समर्पण गर्व का विषय है। उन्होंने कहा, "हम न केवल विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं, बल्कि ऐसे सेवक भी हैं, जो हर आपदा में लोगों की जान और संपत्ति की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।"

उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में एनडीआरएफ की टीमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पूरी तत्परता से राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। बल का ध्येय वाक्य “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” को सार्थक करते हुए, एनडीआरएफ देशभर में हर आपदा में लोगों की मदद जारी रखे हुए है।