{"vars":{"id": "125128:4947"}}

UP में सम्पन्न हुई RO-ARO प्रारंभिक परीक्षा, वाराणसी में उपस्थित हुए 49.19% अभ्यर्थी

सर्वाधिक कानपुर नगर में 139, लखनऊ में 129, प्रयागराज में 106 एवं वाराणसी में 82 परीक्षा केन्द्र बनाये गए थे

 

वाराणसी में पंजीकृत 39888 अभ्यर्थियों में 19622 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा 

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 प्रदेश के सभी 75 जनपदों के 2382 परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित हुई। उक्त परीक्षा में 1076004 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रदेश के 75 जनपदों में सर्वाधिक परीक्षा केन्द्र वाले 04 जनपद कानपुर नगर में 139, लखनऊ में 129, प्रयागराज में 106 एवं वाराणसी में 82 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे।  परीक्षा में कुल उपस्थिति लगभग 42.29 प्रतिशत रही।

वाराणसी जिले के 82 केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई है। पूरी परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शहर व आसपास के परीक्षा केंद्र का जायजा लिया और सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके अलावा जिलाधिकारी फोन के माध्यम से भी पूरे जिले में हो रही परीक्षा पर नजर बनाए हुए थे। एक पाली मे जनपद में आयोजित हुई इस परीक्षा में 39888 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में 19622 (49.19%) अभ्यर्थी उपस्थित हुए। 

जिलाधिकारी ने सबसे पहले जेपी मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज में पहुंचे और वहां स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक से परीक्षा से जुड़ी जानकारी ली और कंप्यूटर कक्ष में जाकर सभी कक्षों में संचालित सीसीटीवी कैमरों से निगरानी को लेकर आश्वस्त हुए कि सभी व्यवस्थाएँ मुकम्मल है। बता दें कि परीक्षा को सकुशल व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किया गया था। सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट,केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती करते हुए पूरी सख्ती से परीक्षा कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए थे।