Varanasi में 2 फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, शेयर मार्केट के नाम पर करवाते थे निवेश, 29 गिरफ्तार
वाराणसी,भदैनी मिरर। साइबर अपराध पर वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर सेल और स्थानीय थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शेयर मार्केट और इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने दो फर्जी कॉल सेंटरों पर छापेमारी कर 29 लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि कई राज्यों से निवेश और डीमैट अकाउंट से जुड़ी ठगी की शिकायतें मिल रही थीं। जांच के दौरान पुलिस को वाराणसी में दो फर्जी कॉल सेंटर की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने छापा मारकर गैंग का भंडाफोड़ किया।
ठगी का तरीका
* आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर मार्केट और इन्वेस्टमेंट से जुड़े विज्ञापन डालते थे।
* कॉल सेंटर के कर्मचारी लोगों को अधिक मुनाफा देने का लालच देकर डीमैट अकाउंट खुलवाते थे।
* पीड़ितों से बैंक डिटेल्स लेकर फर्जी एप्लिकेशन डाउनलोड कराई जाती थी।
* शुरुआती लाभ दिखाकर निवेशकों का भरोसा जीता जाता था, इसके बाद रकम का बड़ा हिस्सा आरोपी अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे।
* गैंग के एक सदस्य के दो से तीन फर्जी नाम रखे जाते थे, जिनसे कॉल करके लोगों को झांसे में लिया जाता था।
बरामदगी और शिकायतें
* पुलिस ने मौके से 57 मोबाइल फोन, लैपटॉप, चेकबुक, आधार कार्ड और सिम कार्ड बरामद किए।
* गैंग से जुड़े 27 साइबर फ्रॉड मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 31 लाख रुपये से अधिक की ठगी का खुलासा हुआ।
* पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।
गैंग का मास्टरमाइंड फरार
डीसीपी क्राइम ने बताया कि गैंग का सुपर बॉस अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को जल्द ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस कार्रवाई में साइबर थाना, सिगरा और लक्सा थाना पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही।