{"vars":{"id": "125128:4947"}}

यूपी में अवैध घुसपैठियों पर योगी सरकार का सख्त एक्शन, सभी जिलों में बनाए जाएंगे डिटेंशन सेंटर, डीएम को दिए कड़े निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को अवैध विदेशी नागरिकों की पहचान कर कार्रवाई तेज करने का आदेश दिया; सत्यापन पूरा होने तक डिटेंशन सेंटर में रखे जाएंगे घुसपैठिए

 

लखनऊ, भदैनी मिरर डिजिटल। प्रदेश में अवैध घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक समरसता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में प्रदेश में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सीएम योगी ने आदेश दिया है कि हर जिला प्रशासन अपने क्षेत्र में रह रहे अवैध विदेशी नागरिकों की पहचान सुनिश्चित करे और तुरंत नियमानुसार कार्रवाई शुरू की जाए।

हर जिले में बनेंगे अस्थायी डिटेंशन सेंटर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक जनपद में अस्थायी डिटेंशन सेंटर तैयार किए जाएं, जहां अवैध घुसपैठियों को सत्यापन पूरा होने तक रखा जाएगा। इन केंद्रों में विदेशी नागरिकता वाले ऐसे व्यक्तियों को रखा जाएगा जिन्हें भारत में रहने का वैध अधिकार नहीं है।
सीएम ने यह भी कहा कि सत्यापन पूरा होने के बाद अवैध घुसपैठियों को तय प्रक्रिया के तहत उनके मूल देश वापस भेजा जाएगा।


नेपाल सीमा खुली, लेकिन अन्य देशों पर कड़ी निगरानी

योगी सरकार का कहना है कि उत्तर प्रदेश की नेपाल से लगती खुली सीमा के कारण दोनों देशों के नागरिक बिना किसी रोक-टोक के आ-जा सकते हैं, लेकिन अन्य देशों के नागरिकों पर सख्त निगरानी और विस्तृत जांच अनिवार्य है।
हाल ही में बिहार चुनाव प्रचार के दौरान भी सीएम योगी ने घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि राजग की सरकार बनने पर घुसपैठियों को राज्य से बाहर निकाला जाएगा और उनकी अवैध संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांटी जाएगी।


माघ मेले की तैयारियों का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने आगामी माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा, गंगा पूजन और हनुमान मंदिर में दर्शन किया।
सीएम ने कहा कि नौ महीने बाद गंगा पूजन का अवसर प्राप्त हुआ और सरकार की कोशिश है कि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं बेहतर ढंग से मिलें।