रक्षाबंधन पर योगी सरकार का तोहफा, 8 से 10 अगस्त तक महिलाएं कर सकेंगी फ्री बस यात्रा
लखनऊ, भदैनी मिरर। रक्षाबंधन के खास मौके पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से एक शानदार सौगात मिली है। 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक, महिलाएं राज्य में बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।
यह सुविधा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) और नगरीय बस सेवा की सभी बसों में लागू होगी। मुख्यमंत्री योगी ने इस पहल का ऐलान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए एक उच्चस्तरीय बैठक में किया, जिसमें प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और सचिव स्तर के अफसर मौजूद थे।
बैठक में और क्या-क्या चर्चा हुई?
मुख्यमंत्री की इस बैठक में सिर्फ रक्षाबंधन ही नहीं, बल्कि कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जैसे:
-
बाढ़ की मौजूदा स्थिति और राहत कार्य
-
आने वाले त्योहारों की तैयारियां और कानून-व्यवस्था
-
‘हर घर तिरंगा’ अभियान की रूपरेखा
-
ड्रोन उड़ानों पर नियंत्रण और सुरक्षा
-
बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा
सावन का आखिरी सोमवार: विशेष सुरक्षा व्यवस्था
सीएम योगी ने सावन के आखिरी सोमवार को होने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिरों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने बिजली के खुले तारों को जल्द से जल्द ठीक करने, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।
🌊 बाढ़ राहत कार्यों में तेजी के निर्देश
मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव अभियान को और तेज करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शरणार्थी शिविरों में दवाइयां, खाना, और पीने का साफ पानी पूरी मात्रा में मौजूद रहना चाहिए।