थाना प्रभारी की मौत मामले में महिला सिपाही गिरफ्तार, कोर्ट ने भेज दिया जेल
गोरखपुर के रहनेवाले थे थाना प्रभारी अरुण कुमार राय, पत्नी ने मीनाक्षी के खिलाफ दर्ज कराई थी हत्या की रिपोर्ट
जालौन। यूपी के उरई में थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की आत्महत्या मामले में आरापित महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने महिला सिपाही को रविवार को न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए उसे जेल भेज दिया। इस मामले में मृत थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की पत्नी माया राय ने मीनाक्षी पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अरुण कुमार राय गोरखपुर के निवासी थे। आपको बता दें कि घटना के दौरान अरुण राय के आवास पर मीनाक्षी मौजूद थी और स्टाफ को गोली लगने की सूचना देकर वहां से फरार हो गई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार रात को कुठौंद थाना प्रभारी अरुण राय की पिस्टल से चली गोली से उनकी मौत हो गई थी। उनका रक्तरंजित शव थाना परिसर में बने आवास में मच्छर दानी के अंदर पड़ा मिला था। पिस्टल उनके सीने पर रखी थी। इस घटना के बाद कोंच में तैनात महिला सिपाही मीनाक्षी उनके कमरे से चिल्लाते हुए थाने में पहुंची थी। घटना की जानकारी देकर मौके से भाग गई थी। उसके भागने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। घटना की जानकारी पर पहुंची थाना प्रभारी की पत्नी माया राय ने मीनाक्षी पर हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी को तहरीर दी थी। इसके बाद उसके खिलाफ कुठौंद थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। कर्मचारियों का कहना है कि महिला सिपाही करीब एक सप्ताह से इंस्पेक्टर के थाना परिसर स्थित आवास पर रुकी थी। जबकि उसकी तैनाती कोंच में थी।
वह दस दिन से ड्यूटी से गैर हाजिर थी। फिलहाल पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि मीनाक्षी शर्मा ने पूछताछ में क्या-क्या जानकारी दी है। हालांकि थाना प्रभारी और मीनाक्षी से सात महीने से करीबी रिश्ते की बात सामने आई है। सीओ शैलेंद्र वाजपेई ने कहा कि थाना प्रभारी अरुण राय की मौत में नामजद हुई महिला सिपाही मीनाक्षी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा का रविवार की दोपहर 3 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में उसका मेडिकल कराया गया। मेडिकल के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था।