युवती ने महिला से बनाए शारीरिक संबंध, न्यूड वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, फिर कर दिया ये कांड...
Ghaziabad News : गाजियाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई दोस्ती ने एक शादीशुदा महिला की जिंदगी को झकझोर कर रख दिया। एक युवती ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर पहले भरोसा जीता, फिर नशीला पदार्थ खिलाकर समलैंगिक संबंध बनाए और महिला का वीडियो बनाकर दो साल तक उसे ब्लैकमेल करती रही। मामला मुरादनगर थाना क्षेत्र का है और पीड़िता की उम्र लगभग 30 वर्ष है।
इंस्टाग्राम से शुरू हुआ रिश्ता
2023 में गाजियाबाद की रहने वाली महिला की दोस्ती हरियाणा के पलवल निवासी युवती रेखा से इंस्टाग्राम पर हुई थी। कुछ मुलाकातों के बाद रेखा ने महिला को व्यापार के बहाने गाजियाबाद बस स्टैंड पर बुलाया और गन्ने के रस में नशा मिलाकर पिला दिया। नशे की हालत में रेखा और उसकी एक साथी उसे होटल ले गईं, जहां जबरन समलैंगिक संबंध बनाए गए और इसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया।
वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग शुरू
कुछ दिन बाद रेखा ने महिला को वीडियो भेजकर धमकियां देनी शुरू कर दीं। उसने महिला से पैसों की मांग की और चेतावनी दी कि यदि उसकी बात नहीं मानी गई तो वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए जाएंगे और उसके पति को भी भेज दिए जाएंगे। इस डर से पीड़िता कई बार रेखा के बुलावे पर अलग-अलग स्थानों पर गई, जहां उसके साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाए गए और वीडियो बनाए जाते रहे।
गुजरात में बनाया बंधक
14 अगस्त 2024 को रेखा ने एक पता भेजा और महिला को वहां बुलाया। महिला, बिना परिवार को बताए, उस पते पर पहुंची और रेखा उसे गुजरात ले गई। वहां उसे एक किराए के कमरे में बंद कर बंधक बना लिया गया और तीन दिनों तक संबंध बनाए गए। इस दौरान भी वीडियो बनाए गए और मानसिक प्रताड़ना दी गई।
पति की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस
महिला के लापता होने पर उसके पति ने मुरादनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और जब लोकेशन गुजरात मिली, तो तुरंत वहां पहुंचकर महिला को मुक्त कराया गया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी रेखा ने वहां किराए पर कमरा लिया था, जहां वह पीड़िता को रखे हुए थी।
एफआईआर दर्ज, कार्रवाई शुरू
गाजियाबाद के एडीशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि महिला की शिकायत पर रेखा के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। अब पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह बात स्पष्ट हुई है कि दोनों की दोस्ती करीब दो साल पहले सोशल मीडिया से शुरू हुई थी।