अवैध सम्बंध में बाधक पति को पत्नी ने देवर और उसके दोस्त संग मिलकर मार डाला
पत्नी ने ही फोनकर पति को नहर के पास बुलाया, देवर और दोस्त ने पिलाई शराब फिर मफलर से घोट दिया गला
नहर के किनारे मिली थी शैलेंद्र की लाश, सूचना पर पत्नी अर्चना भी मौके पर गई और बहाये घड़ियाली आंसू
पुलिस की जांच में सच आया सामने, पत्नी, प्रेमी देवर और दोस्त गिरफ्तार
औरैया। औरैया में अवैध संबंधों में बाधक बने पति को उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी देवर और उसके दोस्त के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। हत्यारों ने अपने बचने की भरपूर कोशिश की थी। लेकिन पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने पत्नी अर्चना, देवर अवनीश पाल और दोस्त रिंकू कठेरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार (11 जनवरी) की सुबह कुर्सी और बूंचपुर गांव के बीच नहर किनारे शव मिला था। शव की शिनाख्त बेला क्षेत्र के कुर्सी गांव निवासी 30 वर्षीय शैलेंद्र सिंह पाल के रूप में हुई।
शैलेंद्र सिंह पाल आगरा की बर्फ फैक्ट्री में काम करता था। कुछ महीने पहले वहां से काम छोड़कर वह गांव आया और कानपुर में नौकरी करने लगा। उसकी पत्नी अर्चना ने पुलिस को बताया कि शैलेंद्र शनिवार करीब चार बजे ड्यूटी जाने की बात कहकर घर से निकले थे। कानपुर से बेला रोज आना-जाना न हो पाने के कारण उसने पति से फैक्ट्री या फिर आसपास किराए का कमरे लेकर रुकने के लिए कहा था। रविवार सुबह शैलेंद्र का शव मिलने की सूचना मिली। तब अर्चना बेटे सौरभ के साथ घटनास्थल पर पहुंची और वारदात से अनजान बन पीड़ित की भूमिका में थी। रोने का भरपूर नाटक किया। पुलिस को उस समय उस पर शक नही हुआ। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए और मौके से पुलिस को कपड़ों से भरा बैग भी मिला था। सड़क के किनारे लगे सीसीटीव कैमरों के फुटेज खंगाले गये। लेकिन ठोस जानकारी नही मिल सकी। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मारे जाने की पुष्टि के बाद पुलिस का शक गहराया। इस मामले में शैलेंद्र के ताऊ मान सिंह पाल ने बेला थाने में अवनीश पाल व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अवनीश की निगरानी करने लगी और सर्विलांस से मोबाइल लोकेशन से उस पर शक गहरा गया।
मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे बेला से तिर्वा रोड बार्डर पर पुलिस ने कन्नौज के लिलुइया गांव निवासी अवनीश पाल, उसके दोस्त गांव के 21 वर्षीय रिंकू कठेरिया को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि मृतक की पत्नी ने अपने देवर और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। बेला क्षेत्र में नहर किनारे शव फेंक कर भाग निकले थे। शैलेंद्र पाल की पत्नी अर्चना ने देवर अवनीश पाल और रिंकू कठेरिया के साथ मिलकर उसे शराब पिलाकर मफलर से गला घोंट दिया। अवनीश से अर्चना के अवैध सम्बंध थे। अवनीश, शैलेंद्र के घर आता रहा। शैलेंद्र को पत्नी से अवनीश के अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी। इस कारण शैलेंद्र विरोध करता था। शैलेंद्र के घर आने पर कई बार विवाद भी हुआ। इसलिए पत्नी अर्चना और अवनीश के प्रेम सम्बंध में शैलेंद्र बाधक बन गया था। इसके बाद अर्चना और अवनीश ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। पत्नी अर्चना ने ही पति को फोनकर नहर के पास बुलाया। अवनीश और उसके दोस्त मोटरसाइकिल से वहीं मौजूद थे। शैलेंद्र के आने के बाद तीनों ने जमकर शराब पी। इसके बाद मफलर से गला घोंट कर शैलेंद्र को मार डाला। पुलिस की पूछताछ में पत्नी और दोनों आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
आरोपित अवनीश ने पुलिस को बताया कि शैलेंद्र रिश्ते में मेरा भाई लगता था। उसकी पत्नी अर्चना से मेरी मित्रता हो गई थी। मेरा उसके घर आना-जाना रहता था। जब भी मैं अर्चना के घर मिलने जाता था तो शैलेंद्र विरोध करता। अर्चना ने बताया कि वह अवनीश के साथ रहना चाहती थी। शैलेंद्र अवनीश को घर आने से रोकता था। इस बात को लेकर उनके बीच झगड़ा होता था। इसलिए उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 10 जनवरी को अवनीश ने अर्चना के माध्यम से शैलेंद्र को पटना नहर पुल पर बुलवाया। जहां अवनीश अपने दोस्त रिंकू के साथ बाइक से आया। यहां पर शैलेंद्र के साथ बैठक कर उन लोगों ने शराब पी। इसके बाद ग्राम कुर्सी से पहले बूंचपुर जाने वाली सड़क के मोड़ के पास लेकर उसकी हत्या गला घोटकर कर दी।