{"vars":{"id": "125128:4947"}}

झांसी के स्पा सेंटर में युवक और युवतियों में मारपीट, हंगामा के बाद वीडियो वायरल

सूचना पर पहुंची नवाबाद थाने की पुलिस, दोनों पक्षों को ले गई थाने 

 
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, पुलिस कर रही जांच

झांसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश में झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के गोविंद चौराहे के पास एक स्पा सेंटर में युवकों और युवतियों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

बताया जाता है कि स्पा सेंटर में पहुंचे एक युवक का वहां मौजूद एक युवती से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। युवती की तरफ से भी एक युवक ने हस्तक्षे. किया। इसके बाद दोनों पक्षों के युवकों में मारपीट होने लगी। इस दौरान युवतियां भी बीच-बचाव करने लगीं। इस मामले में एक युवक ने खुद को चोटिल बताते हुए नवाबाद थाने की शिकायती पत्र दिया है। पुलिस शिकायती पत्र और वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। वायरल वीडियो में मारपीट के दौरान एक युवक के कपड़े भी फट गए। मारपीट की यह घटना स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

झांसी पुलिस की ओर से बताया गया कि यह घटना 11 मई की रात 9 बजे गोविंद चौराहे के पास स्थित कूल स्पा सेंटर की है। स्पा सेंटर के संचालक से पूर्व के विवाद को लेकर दो आरोपितांं ने मारपीट की। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को मौके से हिरासत में ले लिया। मामले की जांच सीओ सिटी कर रहे हैं। चर्चा है कि दो स्पा सेंटर संचालिकाओं में ग्राहकों को लेकर कहासुनी हो गयी थी। इसके बाद एक पक्ष के कुछ युवक स्पा सेंटर पहुंचे जहां मारपीट हुई। अब इस घटना के बाद स्पा सेंटर की गतिविधियों को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग पुलिस पर भी सवाल उठा रहे हैं।