{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर भीषण आग: चलते कंटेनर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चालक-खलासी ने कूदकर बचाई जान


बाबूसराय बाजार में हादसा, फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद बुझाई आग; वाराणसी से सूरत जा रहा था कंटेनर

 

वाराणसी। वाराणसी-प्रयागराज सिक्सलेन पर शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भदोही के बाबूसराय बाजार के पास अचानक एक कंटेनर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही पल में आग ने भयंकर रूप ले लिया और पूरा कंटेनर धू-धूकर जल उठा। देखते ही देखते हाईवे पर अफरातफरी मच गई।

कंटेनर के चालक जयकरण और खलासी शिवकरण, दोनों निवासी थरियांव, ने स्थिति बिगड़ते देखकर तुरंत केबिन से कूदकर अपनी जान बचाई। सेकंडों की देरी उनकी जान ले सकती थी।

ग्रामीणों ने सबमर्सिबल से शुरू किया रेस्क्यू

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सबमर्सिबल पंप व अन्य साधनों की मदद से आग बुझाने में जुट गए। हालांकि आग बेकाबू होती जा रही थी।

करीब 30 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया, लेकिन तब तक कंटेनर पूरी तरह जल चुका था और उसमें रखा सामान भी राख हो गया।

वाराणसी से सूरत जा रहा था कंटेनर

चालक जयकरण ने बताया कि कंटेनर वाराणसी से सूरत जा रहा था। चलते समय केबिन के पास अचानक चिंगारी निकली और कुछ ही सेकेंड में आग भड़क उठी। उन्होंने तुरंत कंटेनर रोक कर कूदकर जान बचाई।

हादसे से हाईवे पर जाम जैसी स्थिति

कंटेनर में लगी आग से हाईवे पर कुछ देर तक जाम जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल कर वाहनों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया।

घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है और शॉर्ट सर्किट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।