UP Weather Update : वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों में आज जमकर बरसेंगे मेघ, अगले 48 घंटे इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब रफ्तार पकड़ने लगा है। 18 जून को प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दी थी, लेकिन तब से यह पूरे राज्य में सक्रिय नहीं हो सका था। अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि अगले 48 घंटे यूपी के मौसम के लिए बेहद अहम हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान मॉनसून पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा।
कहां-कहां होगी भारी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों—बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, सहारनपुर समेत आसपास के इलाकों में आज जोरदार बारिश हो सकती है।
वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोंडा, बलिया, बहराइच, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती और देवरिया में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
कहां हो सकती है हल्की बारिश और बिजली की गड़गड़ाहट?
विभाग ने कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई है। इसमें शामिल हैं —वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, गाजीपुर और कुशीनगर। इसके अलावा सहारनपुर, शामली, बागपत, आगरा, मेरठ, इटावा, फिरोजाबाद, अमरोहा, संभल, बदायूं और बरेली जिलों में भी मौसम बिगड़ सकता है।
क्यों हुआ था मॉनसून धीमा?
मौसम विभाग ने बताया कि 18 जून के बाद से मॉनसून उत्तर प्रदेश में तो प्रवेश कर गया था, लेकिन यह आगे नहीं बढ़ पा रहा था। दरअसल, पिछले 48 घंटों से यह स्थिर बना हुआ था। इस वजह से व्यापक बारिश देखने को नहीं मिली।
अब मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है और मॉनसून तेज़ी से पूरे प्रदेश में सक्रिय होने को है। ऐसे में आगामी दिनों में भारी बारिश की पूरी संभावना जताई जा रही है।