UP: आयोध्या और लखनऊ की यात्रा होगी आसान, इस स्टेशन पर रुकेगी वंदेभारत
रेल मंत्रालय ने मंजूर किया खुर्जा जंक्शन पर वंदे भारत का ठहराव
सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक मीनाक्षी सिंह की मांग पर मिली सौगात
13 प्रमुख रेल मांगों को लेकर भेजा गया था प्रस्ताव
खुर्जा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। अब खुर्जा जंक्शन पर भी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हो गया है। गौतमबुद्धनगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि 24 मार्च 2025 को रेल मंत्रालय को इस बाबत प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें खुर्जा को बेहतर रेल सुविधाएं देने की मांग की गई थी।
इस प्रस्ताव में खुर्जा सिटी स्टेशन का जीर्णोद्धार, धरपा रेलवे फाटक पर हॉल्ट स्टेशन, शताब्दी ट्रेन का ठहराव और हरिद्वार के लिए सीधी ट्रेन जैसी 13 मांगें शामिल थीं। मंत्रालय द्वारा प्रस्ताव स्वीकार किए जाने के बाद जल्द ही वंदेभारत एक्सप्रेस खुर्जा स्टेशन पर रुकेगी। इससे यात्रियों को लखनऊ, अयोध्या और कानपुर जैसे प्रमुख शहरों तक आसान और तेज़ कनेक्टिविटी मिलेगी।
गौरतलब है कि देश में वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत वाराणसी रेलवे स्टेशन से हुई थी। अब वाराणसी-दिल्ली, आगरा-वाराणसी और अयोध्या के लिए भी वंदेभारत सेवाएं चल रही हैं।