{"vars":{"id": "125128:4947"}}

UP Road Accident: कोहरे के कारण क्रेटा कार डंपर से टकराई, 4 लोगों की मौत

नांगलसोती क्षेत्र में घने कोहरे से विजिबिलिटी घटी, तेज रफ्तार क्रेटा सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त; चारों की मौके पर मौत
 

 

यूपी, भदैनी मिरर डेस्क। उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और स्मॉग की वजह से सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। इसी कड़ी में बिजनौर के नांगलसोती थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। तेज रफ्तार क्रेटा कार विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी, जिसमें कार सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में मशहूर हजरत कारी इकबाल भी शामिल थे।

जानकारी के मुताबिक बिजनौर के मंडावली क्षेत्र के राहतपुर निवासी सलाउद्दीन, अशफाक और अहतसाम रविवार को आयोजित एक धार्मिक जलसे में शामिल होने गए थे। जलसा समाप्त होने के बाद रात करीब 12 बजे तीनों ने नांगलसोती थाना क्षेत्र के सराय आलम निवासी हजरत कारी इकबाल को वापस छोड़ने की जिम्मेदारी ली। जैसे ही कार गांव अभिपुरा के पास पहुंची, घने कोहरे के कारण चालक को सामने खड़ा खाली डंपर दिखाई नहीं दिया और क्रेटा कार सीधे डंपर में जा घुसी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चारों की सांस वहीं थम गई। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। नांगलसोती पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद कार के हिस्सों को काटकर शवों को बाहर निकाला। बाद में डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में राहतपुर निवासी सलाउद्दीन, अशफाक, अहतसाम और सराय आलम निवासी हजरत कारी इकबाल शामिल हैं।

जैसे ही हादसे की खबर गांवों तक पहुंची, वहां कोहराम मच गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। खासतौर पर कारी इकबाल के निधन ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि रात के समय विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम थी और तेज रफ्तार में चल रही कार को सामने खड़ा डंपर दिखाई नहीं दिया। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन बहुत धीमी गति से चलाएं और सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से बचें।