{"vars":{"id": "125128:4947"}}

UP Police SI Recruitment : 4543 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रकिया, जानें पूरी डिटेल

 

UP Police SI Recruitment : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रदेश में उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस), पीएसी प्लाटून कमांडर, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमांडर और बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर में पीएसी की महिला वाहिनियों के लिए महिला प्लाटून कमांडर के पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह आवेदन 12 अगस्त से चल रहे हैं और अंतिम तिथि 11 सितंबर तय की गई है, जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर निर्धारित है। सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष की विशेष छूट दी जाएगी, जो केवल अपवाद स्वरूप लागू होगी।

भर्ती में उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस) के 4242 पद, पीएसी प्लाटून कमांडर के 135 पद, विशेष सुरक्षा बल में 60 पद और महिला पीएसी प्लाटून कमांडर के 106 पद शामिल हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है, जिसकी प्रक्रिया 31 जुलाई से शुरू हुई थी और अब तक 3.5 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकरण कर चुके हैं।

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल होगी। सभी चरणों में उम्मीदवारों का बायोमैट्रिक सत्यापन किया जाएगा, जिसमें फोटो, फिंगरप्रिंट, आईरिश स्कैन और आधार आधारित केवाईसी होगी। आवेदन पत्र में फोटो लाइव क्लिक की जाएगी।

भर्ती बोर्ड ने चेतावनी दी है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान स्टेरॉयड, नशीले या उत्तेजक पदार्थ का सेवन अनुचित आचरण माना जाएगा। ऐसे मामलों में जांच के बाद उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।