{"vars":{"id": "125128:4947"}}

UP News : गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम

दोस्तों के साथ खेलते समय हुआ हादसा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 

देवरिया। यूपी के देवरिया जिले में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम सतराव के हटवा टोला में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, हटवा टोला निवासी भीम यादव (9 वर्ष) पुत्र मोहन यादव और किशु यादव (8 वर्ष) पुत्र राम सरीखा यादव सुबह पढ़ाई के बहाने घर से निकले थे। चूंकि रविवार को स्कूल बंद था, इसलिए दोनों अपने दोस्तों के साथ खेलने लगे। खेलते-खेलते बच्चे पास के पानी से भरे ईंट-भट्ठे के गड्ढे में नहाने चले गए।

नहाते समय दोनों गहराई में चले गए और डूबने लगे। उनके दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया, जिस पर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

मृतक भीम चार भाइयों में तीसरे नंबर का था, जबकि किशु अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। हादसे की खबर सुनते ही दोनों घरों में कोहराम मच गया। किशु की मां प्रभावती और भीम की मां कुमारी देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।