{"vars":{"id": "125128:4947"}}

UP: व्हाट्सअप से बुक होती थीं लड़कियां और होटल, दो जिलों के होटल और स्पा सेंटर में एक साथ छापेमारी, 20 युवतियां हिरासत में

एसएसपी के निर्देश पर गुप्त ऑपरेशन, स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहा था अवैध धंधा, मोबाइल और रजिस्टर जब्त

 

लखनऊ/मेरठ/अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को बड़ा अभियान चलाते हुए अलीगढ़ और मेरठ में एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई के तहत अलीगढ़ में जहां दो होटलों पर छापा मारकर 7 महिलाओं और 8 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, वहीं मेरठ में चार स्पा सेंटरों पर एक साथ रेड कर अवैध गतिविधियों का खुलासा किया गया।

मेरठ में चार स्पा सेंटरों पर एक साथ छापा

मेरठ में एसएसपी/डीआईजी डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने शॉपरिक्स मॉल, मंगलपांडे नगर और गढ़ रोड स्थित चार स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान चार संचालिकाओं समेत 20 युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया गया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई रजिस्टर, आपत्तिजनक सामग्री और मोबाइल फोन बरामद किए। मोबाइल फोन की जांच में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के माध्यम से युवतियों की तस्वीरें, रकम तय करने की बातचीत और लोकेशन साझा किए जाने के साक्ष्य मिले हैं।

गुप्त रणनीति के तहत कार्रवाई

पुलिस ने इस ऑपरेशन को पूरी तरह गोपनीय रखा। छापेमारी के लिए बनाई गई चारों टीमों में संबंधित थाना पुलिस को शामिल नहीं किया गया। अलग-अलग थानों से फोर्स बुलाकर कार्रवाई की गई, ताकि किसी भी स्तर पर सूचना लीक न हो सके।

  • मेडिकल क्षेत्र में कार्रवाई के लिए सदर बाजार और देहलीगेट थाने से फोर्स
  • ब्रह्मपुरी में परतापुर और टीपीनगर
  • नौचंदी क्षेत्र में लालकुर्ती और मेडिकल थाने की पुलिस तैनात की गई

पहले भी पकड़ी जा चुकी हैं कुछ संचालिकाएं

पुलिस के अनुसार ब्रह्मपुरी, नौचंदी और मेडिकल थाना क्षेत्रों में संचालित कुछ स्पा सेंटरों की संचालिकाएं पूर्व में भी देह व्यापार के मामलों में पकड़ी जा चुकी हैं। गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध देह व्यापार चलाया जा रहा है। प्राथमिक जांच और बरामद साक्ष्यों से आरोपों की पुष्टि हो रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल हिरासत में ली गई युवतियों को परिजनों की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति या संस्था को बख्शा नहीं जाएगा, और आगे भी ऐसे ठिकानों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।