{"vars":{"id": "125128:4947"}}

UP: गैर मर्दों संग सोने के लिए मजबूर करता था किसान पति, पत्नी और नाबालिग बेटे ने मिलकर उतारा मौत के घाट

दो दिन पहले भी की थी बुरी तरह पिटाई-प्रताड़ना से तंग आकर मां-बेटे ने की गला दबाकर हत्या

 

बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर गांव में किसान की हत्या का राजफाश करते हुए पुलिस ने चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए। 48 घंटे के भीतर जांच पूरी करते हुए पुलिस ने बताया कि किसान राजमल की हत्या उसकी पत्नी और 17 वर्षीय बेटे ने मिलकर की थी। घटना के पीछे घरेलू प्रताड़ना और अमानवीय दबाव मुख्य कारण सामने आया है।

शराब के नशे में पत्नी पर बनाता था ‘गैर मर्दों संग सोने’ का दबाव

पुलिस जांच में सामने आया कि 45 वर्षीय राजमल शराब पीने का आदी था। नशे में वह पत्नी और बच्चों से मारपीट करता था। इतना ही नहीं, वह पत्नी पर अन्य पुरुषों के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाता था। इस अमानवीय व्यवहार से परेशान पत्नी और बेटा काफी समय से तनाव में थे।

दो दिन पहले पत्नी को कर दी थी बुरी तरह पिटाई

घटना से दो दिन पहले भी राजमल ने अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटा था। गांव वालों के अनुसार, घर में लगातार झगड़ा होता था, लेकिन कोई खुलकर सामने नहीं आता था। पुलिस को शुरुआत में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं मिला, इसलिए यह केस ब्लाइंड मर्डर जैसा लग रहा था।

18 नवंबर की सुबह सड़क किनारे मिला था शव

18 नवंबर की सुबह राजमल का शव घर से लगभग 200 मीटर दूर बड्डूपुर मार्ग किनारे मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मैनुअल और डिजिटल जांच शुरू की। पत्नी के बयान और कॉल डिटेल्स की जांच के बाद शक गहराया।

मां-बेटे ने बनाई पिता से छुटकारा पाने की योजना

पुलिस के अनुसार, प्रताड़ना से तंग आकर मां-बेटे ने राजमल को खत्म करने की साजिश रची। 17 नवंबर की रात ढोल-पूजन से लौटने के बाद राजमल घर से बाहर निकला। इसी बीच पत्नी और बेटा भी चुपचाप उसके पीछे हो लिए। आगे सुनसान स्थान पर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

पूछताछ में पत्नी ने स्वीकार किया

“मैंने बेटे के साथ मिलकर राजमल को धक्का दिया। वह गिरा तो बेटे ने उसका हाथ पकड़ा और मैंने गला दबाकर मार डाला।”
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि हत्या में पत्नी और नाबालिग बेटे की भूमिका स्पष्ट हो चुकी है। दोनों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।