UP एनकाउंटर: एक लाख का इनामी डकैत शैतान ढेर, 10 मिनट तक चलती रही दोनों तरफ से गोलियां, पुलिस का हेड कांस्टेबल घायल
भोजीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, फरार साथी की तलाश में सघन कांबिंग अभियान जारी
Updated: Oct 9, 2025, 13:31 IST
यूपी डिजिटल डेस्क। बरेली पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने गुरुवार तड़के एक बड़ी सफलता हासिल की। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के नैनीताल हाईवे स्थित बिलवा कृषि फार्म के पास हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश शैतान उर्फ इफ्तेखार उर्फ सोल्जर मारा गया। इस दौरान एक हेड कांस्टेबल गोली लगने से घायल हो गया, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बदमाश का एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने इलाके में सघन कांबिंग अभियान शुरू कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार तड़के पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बिलवा कृषि फार्म के पास दिखाई दिए हैं। सूचना पर भोजीपुरा थाना पुलिस और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और करीब दस मिनट तक दोनों ओर से गोलियां चलीं।
इसी दौरान बदमाश शैतान उर्फ इफ्तेखार को गोली लगी। फायरिंग थमने पर पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
19 से अधिक मुकदमे दर्ज थे शैतान पर
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारा गया बदमाश शैतान उर्फ इफ्तेखार बरेली और आसपास के जिलों में कुख्यात अपराधी के रूप में सक्रिय था। उस पर डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार और पुलिस पर हमले जैसे गंभीर आरोपों में 19 से अधिक मुकदमे दर्ज थे।
वर्ष 2024 में उसने बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी डकैती को अंजाम दिया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
एसएसपी बरेली बोले-अपराध जगत को बड़ा झटका
एसएसपी बरेली ने बताया कि यह मुठभेड़ लंबे समय से चल रहे ऑपरेशन का परिणाम है। उन्होंने कहा, “शैतान उर्फ इफ्तेखार कई महीनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसकी मौत से अपराध जगत को बड़ा झटका लगा है।”
पुलिस अब फरार साथी की तलाश में जुटी है और जल्द उसे भी गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
मुठभेड़ में घायल हेड कांस्टेबल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति अब स्थिर है।