{"vars":{"id": "125128:4947"}}

UP: मंदिर में सेल्फी लेकर ‘अल्लाह’ वाली धुन लगाने वाले पुलिसकर्मी पर एक्शन, लाइन हाजिर
 

जन्माष्टमी पर मंदिर में जाकर सेल्फी लेने के बाद वॉट्सऐप स्टेटस पर विवादित ऑडियो डालने से बढ़ा विवाद, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, गाजियाबाद पुलिस ने की कार्रवाई।

 

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक पुलिसकर्मी का वॉट्सऐप स्टेटस सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया। आरोप है कि मधुबन बापूधाम थाने में तैनात सिपाही सोहेल खान जन्माष्टमी के दिन एक मंदिर में गया और वहां सेल्फी खींचकर अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर लगाया। इस स्टेटस में बैकग्राउंड में ऐसी धुन डाली गई थी, जिसमें कहा जा रहा था कि “अल्लाह के अलावा कोई इबादत के लायक नहीं है।”

स्टेटस वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने तो सीधे सोशल मीडिया पर सिपाही पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा कि “वर्दी की आड़ में इस्लाम का काम करने वाले लोग ही धर्मांतरण को बढ़ावा देते हैं।”

कई यूजर्स ने इस वीडियो को गाजियाबाद पुलिस को टैग करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने जांच शुरू की। एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी दी कि मामले की जांच एसीपी कविनगर को दी गई थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

पुलिस का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच होगी और दोषी पाए जाने पर आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।